डेल्टा टू की ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया दौरा

ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा पिछले 20 वर्षों से ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर रखा है जिस कब्जे को मुक्त कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित पत्र लिखकर उसको तत्काल खाली कराने के लिए मांग की थी जिसके मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद ने टीम के साथ पहुंचकर एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा कब्जा की गई ग्रीन बेल्ट की भूमि का दौरा किया
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू में एस्टर पब्लिक स्कूल स्थित है जिस पब्लिक स्कूल के बगल से हाईटेंशन लाइन निकली है हाईटेंशन लाइन के नीचे की ग्रीन बेल्ट को प्राधिकरण ने एस्टर पब्लिक स्कूल को पार्क के रखरखाव के लिए 20 वर्ष पूर्व लीज पर दी थी ,चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि प्राधिकरण की लीज डीड में कहा गया था कि ग्रीन बेल्ट एवं पार्क में सेक्टर के लोग भी इसका उपयोग कर सकेंगे,लेकिन स्कूल संचालक ने ग्रीन बेल्ट की भी चार दीवारी कर क्रिकेट एकेडमी चलाकर लाखों रुपए प्रति महीना मुनाफा कमा रहे हैं उन्होंने कहा कि वहीं 20 वर्षों से डेल्टा टू के लोगों के साथ शोषण एवं धोखा किया गया है ग्रीन बेल्ट की जमीन की जांच के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद ने अपनी पूरी टीम के साथ दौरा किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही ग्रीन बेल्ट एवं पार्क सेक्टर के लोगों के लिए खोला जाएगा एवं कब्जा मुक्त किया जाएगा
इस दौरान आलोक नागर मनीष भाटी बीडीसी संजय भाटी अजब सिंह प्रधान महाप्रबंधक पीके कौशिक वरिष्ठ प्रबंधक श्रीपाल भाटी बी पी सिंह जितेंद्र यादव रिंकू भाटी बॉबी गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे
Share