महिला शक्ति सामाज िक समिति की टीम ने द िनांक ११/१०/१९ को ज िला विधिक सेवा प्राधि करण के तत्वावधान म ें ग्रेटर नोएडा के ल ुकसर जेल में एक कार ्यशाला का आयोजन किया‌।

महिला शक्ति सामाजिक समिति की टीम ने दिनांक ११/१०/१९ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के लुकसर जेल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वहां की महिला सेल में रह रही महिलाओं की दशा एवं अवस्था का संज्ञान लिया उन्हें क्या-क्या सुविधाएं जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही है इसकी जानकारी ली, साथ ही सभी को उनके मौलिक अधिकार जो कि जेल में रहते हुए भी उन्हें मिलने चाहिए वह उन्हें मिल पा रहे हैं कि नहीं इसकी जानकारी कैदियों से बात करके ली कैदियों की मनोदशा को समझते हुए उनकी मानसिक स्थिति को संतुलित बनाए रखने के लिए उन्हें महिला शक्ति की मेडिटेशन एक्सपर्ट श्रीमती अर्चना निराली ने मेडिटेशन का अभ्यास कराया। जिससे महिलाओं को काफी अच्छा लगा और कुछ ने हमें नियमित रूप से आने की और ऐसे क्लासेज दिए जाने की इच्छा प्रकट की। आज इस कार्यशाला में अध्यक्ष साधना सिन्हा के नेतृत्व में ं वीना शुक्ला, उषा वत्स, मनीषा शर्मा , विद्याजी, अर्चना निराली एवं शशि कौशिक ने भाग लिया। गौतम बुध नगर जिला विधिक सेवा -प्राधिकरण की सचिव माननीय श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने भी इस कार्यशाला में भाग लेकर हमारा सम्मान बढ़ाया और महिलाओं की समस्याओं के बारे में स्वयं उनसेे जानकारी ली। अध्यक्ष साधना सिन्हा ने बताया कि हम ऐसी कार्यशाला नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे ताकि हमारी इन महिला कैदियों की मानसिक स्थिति मजबूत हो और जब यह यहां से बाहर निकले तो एक सकारात्मक सोच लेकर और समाज के प्रति अच्छे नजरिए के साथ बाहर निकले।

Share