रामलीला मंचन कार्यक्रम में 5 अक्टूबर को आएंगे डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा

श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2019 साइट फ़ॉर ग्रेटर नोएडा में आज दूसरे दिन रामलीला मंचन गणेश वंदना से प्रारम्भ हुआ। रावण-बेदमति संवाद और दशरथ दरबार तथा पुत्रेष्टि यज्ञ और विष्णु जी कौशल्या संवाद और पुत्र राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न का जन्म और सीता जन्म सुबाहु मारीच का विश्वामित्र को सताना और ताड़का वध और सुबाहु मारीच वध लीला का मंचन हुआ।

कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ओर मंच से सिंगल यूज पोलोथीन का यूज ना करने का संकल्प दर्शको को व कलाकारों व कमेटी के सदस्यों को दिलाया।

कमेटी के कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया 5 अक्टूबर के कर्यक्रम में डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनका शेड्यूल जिला व पुलिस प्रसाशन को प्राप्त हो चुका है।

कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा के कार्यक्रम को लगते ही प्राधिकरण व upsidc के कर्मचारी मेले परिसर के आस पास के रोड को चमकाने में लग गये है। वही कमेटी ने भी सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टी वी कैमरे व सुरक्षा गार्ड लगा दिये है ।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , बिजेंद्र सिंह आर्य , मनोज गर्ग ,ओम प्रकाश अग्रवाल , धर्मपाल भाटी, सौरभ बंसल ,विनोद कसाना ,कुलदीप शर्मा ,मुकेश शर्मा , के के शर्मा, जतन भाटी , हरेन्द्र भाटी , अमित गोयल , मुकुल गोयल ,कपिल गुप्ता ,श्यामवीर भाटी,योगेश भाटी अजय रामपुर , चाचा हिंदुस्तानी ठाकुर संजय सिंह , श्रीचन्द भाटी लोकेश भाटी, अरुण गुप्ता, आलोक सिंह ,राहुल , सुनील, ओम रायजादा आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Share