विश्वभारती कट पर गोलचक्कर बनाने हेतु एसीईओ ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी को मिला ज्ञापन

एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्यों ने आज विश्वभारती कट (ग्रेटर नॉएडा ) पर गोलचक्कर / यू टर्न बनाने हेतु एसीईओ  के के गुप्त को ज्ञापन सौंपा    विश्वभारती कट के डिज़ाइन में खामी होने की वजह से  दुर्घटनाएँ  होती रहती है।   जिससे जान माल की हानि हुई  है। सूरजपुर एवं परी चौक से आने वाले वाहन काफी तेज गति में होते है और ४ -५  कट होने की वजह से हमेशा वाहन चालाक संशय की स्तिथि में होते है।   विगत ४  वर्षो से लगातार टीम के सदस्य वहाँ पर गोलचक्कर /यू टर्न   बनाने के मांग करते आये है और हर बार ये आश्वाशन दिया गया की जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाने वाला है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही जमीन पर नज़र नहीं आई है।

छह महीने पहले ये बताया गया  प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है लेकिन  स्तिथि जस की तस है।  अतः टीम ने  निवेदन किया है की उक्त स्थान पर अतिशीघ्र गोलचक्कर / यू टर्न बनाया जाए जिससे जान माल की हानि को रोका जा सके।इस अवसर पर आलोक सिंह , हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल , आशीष शर्मा , रमेश चंदानी आदि उपस्थित रहे

Share