डीएम ने ज़िले में कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक

सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बीएन सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस के सभी अधिकारियों का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर बैठक में एसएसपी वैभव कृष्ण, एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, एसपी देहात विनीत जायसवाल, सभी एसडीएम, एसपी ट्रैफिक एके झा व सीओ व थानाध्यक्षों ने हिस्सा लिया।