चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारिख तय कर दी गई है, जिसके बाद से हर प्रदेश और ज़िले में प्रशासन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है। गौतमबुद्धनगर में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ऐक्टिव मोड में आ गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक जिले का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी दशा में जिले से बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश तत्काल रद्द कर दिए। उन्होंने कहा कि बगैर उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस को निर्देश दिए है कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाएं। यदि कहीं ऐसा हो तो छापे मारकर शराब को जब्त करें।