आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी ए वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने छलेरा गांव में की ब ैठक

 

जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इस क्रम में जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह तथा उनके साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा छलेरा गांव में बीएलओ सुपरवाइजर एवं लेखपालों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी बीएलओ जो नए मतदाता बनाए गए हैं उनके एपिक कार्ड उन्हें प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित को वितरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बीएलओ के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान के संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार में सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने सुपरवाइजर एवं लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अपने अपने क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र एवं मत देय बूथों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए ताकि मतदान शांतिपूर्वक एवं आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न हो सके। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान को लेकर सघन दौरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उनके द्वारा छलेरा में बैठक आहूत करते हुए अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

उनके साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण पुलिस विभाग के अधिकारी गण, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Share