यमुना प्राधिकरण की आवसीय भूखंड योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारिख हुई 22 फरवरी

यमुना प्राधिकरण की आवसीय भूखंड योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारिख हुई 22 फरवरी
यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड की स्कीम में आवेदन की तारीख 15 से बढ़ाकर 22 फरवरी कर दी है। इस स्कीम में अब तक 1500 से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। स्कीम का ड्रॉ पहले से तय समय पर 28 फरवरी को ही निकाला जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी समस्या आने की वजह से कई लोग आवेदन नहीं कर पाए।
सिस्टम की खराबी दूर होने के बाद यमुना प्राधिकरण ने योजना की तारीख बढ़ाई है। यमुना प्राधिकरण ने 28 जनवरी को जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड की स्कीम निकाली थी। इसमें 60, 120, 162 और 300 वर्ग मीटर साइज के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये सभी भूखंड आवासीय सेक्टर-18 में हैं। ये सेक्टर पूरी तरह से विकसित हो चुके हैं।
Share