जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जनपद वासियों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि जनपद के परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य के दौरान जो वाहन जब्त किए गए हैं। ऐसे 110 वाहनों की नीलामी आगामी 20 फरवरी को परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई जानकारी डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजी जा रही है। जिसका अवलोकन करते हुए इच्छुक व्यक्ति वाहनों की नीलामी में भाग ले सकते हैं।
20 फरवरी को डी पार्क में जब्त किए गये 110 वाहनों को नीलाम करेेगा परिवहन विभाग
