कई खास आयुर्वेदिक उत्पादों को प्रदर्शित करते हुए UPITS में पतंजलि का विशेष स्टॉल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज तीसरा दिन है। इस शानदार ट्रेड शो का उद्घाटन देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया।

टेन न्यूज से खास बातचीत में पतंजलि के प्रतिनिधि ने बताया कि,” हम कस्टमर के सुविधा के अनुसार चीजें बाजार में लाते हैं। अगर पानी की बात की जाए तो पैक्ड और नेचुरल ड्रिंकिंग वॉटर छोटे से बड़े बोतल में उपलब्ध है। वहीं नमकीन की बात की जाए तो उसमें 5 रुपए से लेकर 250 रुपए किलो तक की पैकिंग में हम उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा भी और भी कई सेगमेंट हैं। ”

पतंजलि के आरुष मिश्रा ने टेन न्यूज से बातचीत में बताया कि, “पतंजलि दवाइयों का भी पूर्ण ध्यान रखती है। आयुर्वेद में हर तरह के मरीज का इलाज किया जाता है, सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही कहा कि , “हमने जितने भी बिस्किट्स रखे हैं उसमें टेस्ट के साथ-साथ न्यूट्रिशन का भी पूरा ध्यान रखा गया, ताकि स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े। साथ ही अपने सभी प्रोडक्ट्स की पहचान कराते हुए पूरे स्टॉल के सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी दी।”

आपको बता दें कि पतंजलि एक ऐसा नाम है जहां आपकी हर छोटी से बड़ी जरूरत का ध्यान रखा जाता है। आपकी सौंदर्य से लेकर स्वास्थ्य तक , किचन से लेकर बच्चो के स्वाद तक हर चीज का ध्यान पतंजलि रखती है। साथ है पशुओं के लिए भी पतंजलि कई उत्पाद बाजार में ला रही है।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में हस्तशिल्प कला और व्यंजनों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के विकास और आईटी जगत के विकास की अनोखी झलक देखने को मिल रही है। वहीं सबों के कुशल प्रयास से यह पांच दिन ग्रेटर नोएडा के इतिहास में दर्ज होने वाला है।।

Share