खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ साथ कई स्थानों पर लिए गए सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ साथ कई स्थानों पर लिए गए सैंपल
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर  बी एन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ जनपद में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है । इस क्रम में आज आशुतोष कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 45 नोएडा स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल सदरपुर में विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को प्रचार सामग्री के माध्यम से अवगत कराया गया।
विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वह किस प्रकार से सुरक्षित खाद्य पदार्थों को पहचान सके, घरेलू तरीकों से जांच कर सके और अन्य व्यक्तियों को भी यह जानकारी प्रदान कर सकें l इसके अतिरिक्त सड़े गले खाद्य पदार्थ कटे हुए फल एवं स्टीकर लगे हुए फल को  प्रयोग में ना लाएं। एसके सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 121 नोएडा स्थित ऑल इन मर्चेंडाइज मैं विक्रय हेतु संग्रह संग्रहित स्टीकर लगे फलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए तथा सरसों के तेल का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।
राकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा साइट फाइव कासना ग्रेटर नोएडा स्थित मिशिका डेरी से दूध का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में प्रवर्तन के साथ साथ जनसामान्य को जागरूक किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गौतम बुद्ध नगर संजय शर्मा के द्वारा दी गई है।
Share