स्कूलों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कलक्ट्रेट दिया जाएगा धरना

शिक्षा अधिकार आंदोलन संगठन ने शुल्क विनियमन अधिनियम के तहत स्कूलों में फीस वसूलने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष प्रफेसर एके सिंह का कहना है कि 7 जनवरी 2019 तक अगर इस अधिनियम को पूरी तरह लागू नहीं कराया गया तो सूरजपुर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा।
उनका कहना है कि 3 नवंबर को डीएम ने सभी निजी स्कूल संचालकों के साथ मीटिंग कर 15 दिन के भीतर फीस को नियमानुसार तय कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने व उसकी एक प्रति शासन को उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। कुछ स्कूलों को छोड़कर अब तक किसी ने वेबसाइट पर इसे अपलोड़ नहीं किया है।
Share