शिक्षा अधिकार आंदोलन संगठन ने शुल्क विनियमन अधिनियम के तहत स्कूलों में फीस वसूलने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष प्रफेसर एके सिंह का कहना है कि 7 जनवरी 2019 तक अगर इस अधिनियम को पूरी तरह लागू नहीं कराया गया तो सूरजपुर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा।
उनका कहना है कि 3 नवंबर को डीएम ने सभी निजी स्कूल संचालकों के साथ मीटिंग कर 15 दिन के भीतर फीस को नियमानुसार तय कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने व उसकी एक प्रति शासन को उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। कुछ स्कूलों को छोड़कर अब तक किसी ने वेबसाइट पर इसे अपलोड़ नहीं किया है।