ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स पाम ग्रीन व आनंदम सोसाइटी में खुला थैला बैंक

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए सेक्टरों व सोसाइटियों में थैला बैंक खोलने का अभियान जारी है। शुक्रवार को ओमैक्स पॉम ग्रींस व एनटीपीसी आनंदम सोसाइटी में थैला बैंक की स्थापना की गई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता की मुहिम में प्राधिकरण की सहयोगी संस्था ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की टीम के अलावा ओमैक्स पॉम ग्रीन्स के स्टेट मैनेजर निखिल कुमार व एनटीपीसी आनंदम सोसाइटी के स्टेट मैनेजर सुशील चौधरी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान सभी सोसायटीवासियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। निवासियों ने प्राधिकरण की इस मुहिम की सराहना की। ऑल इंडिय इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से विशाल त्यागी ने निवासियों को प्राथमिक स्तर पर घरेलू कचरे का पृथकीकरण करने के बारे में जानकारी दी।

Share