आज गौतमबुद्ध नगर के जिला बाल सुधार केंद्र में ,लॉयड लॉ कॉलेज के विधिक सहायता केंद्र और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मिलकर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया .प्रतियोगिता का विषय "प्रदूषण मुक्त पर्यावरण" था.बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.बच्चों ने पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए .पांच सर्वश्रेष्ठ चित्रों का चयन किया गया श्रीमती नीलू मेनवाल(सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ने अपने हांथों से पाँचों बच्चों को पुरुष्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया.फिर बच्चों को पेंसिल,रबर ,रंग ,चार्ट ,खाध सामग्री आदि का वितरण भी किया गया .
श्रीमती नीलू मेनवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहिए .पर्यावरण को दूषित रखने से बहुत नुकसान हैं जैसे ऑक्सीजन की कमी ,पानी की समस्या ,वातावरण की अनियमतता ,बिमारियों का बढ़ना आदि .जहाँ हम रहते हैं वहां साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.उन्होंने नैतिक शिक्षा देते हुए कहा की बच्चों को गलत काम नहीं करना चाहिए.गलत लोगों की संगती भी नहीं करनी चाहिए.उन्होंने सभी बच्चों को गलत काम न करने की शपथ भी दिलाई .
कार्यक्रम में लॉयड लॉ कॉलेज के हेड पियूष शर्मा एवं विनायक विजय उपस्थित थे .पियूष शर्मा ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर हम समय समय पर इन बच्चों की कॉउंसलिंग एवं इन्हे पढ़ाने का काम भी करते रहेंगे .जिला जेल गौतमबुद्ध नगर में भी हम पढ़ाने का कार्य करते हैं .जेल व कैदी सुधार के क्षेत्र में भी हम निरंतर कार्य कर रहे हैं .