अच्छी खबर: ग्रेटर नोएडा में बनेंगी बेहतरीन सड़कें, ग्रेनो प्राधिकरण ने CRRI दिल्ली से मिलाया हाथ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 मार्च 2024): ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें अब ग्रेटर नोएडा में बेहतरीन सड़कों का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने CRRI दिल्ली से हाथ मिलाया। शहर में बेहतरीन सड़कें बनने से लोगों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी।

आधुनिक तकनीक के जरिए ग्रेटर नोएडा में सड़कों के निर्माण और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने सोमवार को केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान दिल्ली के साथ एमओयू साइन किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग और सीआरआरआई दिल्ली की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ.अंबिका बहल ने हस्ताक्षरित एमओयू का आदान-प्रदान किया। सीआरआरआई ग्रेटर नोएडा में वेस्ट मैटेरियल से बनी टाइल्स का फुटपाथ बनाने समेत कई अन्य कार्यों में भी सहयोग करेगा।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share