ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर पाई में चल रही रामलीला के प्रचार के लिए लगी होर्डिंग पर छपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो पर किसी ने शरारत करते हुए उस पर रावण लिख दिया। फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन को इसकी सूचन मिलने के बाद देर न करते हुए इस होर्डिंग को हटवा दिया गया है। कासना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर पाई में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है। जिसका प्रचार करने के लिए कमेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगवाए गए हैं। जिसमे बीजेपी के कई नेताओं के फोटो भी छपवाए गए हैं। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई और बड़े नेताओं की फोटो है। मुख्यमंत्री की फोटो पर किसी शरारती तत्व ने मुछ बनाकर उसके नीचे रावण लिख दिया है।