आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, केस दर्ज

जनपद गौतमबुद्धनगर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने एवं कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीम ने रोड चैकिंग के दौरान खेड़ा चौगानपुर गोलचक्कर के पास एक कन्टेनर ट्रक नं HR 55 S 9035 की तलाशी लेने पर बाडी के अन्दर गुप्त रूप से बनाई गयी केबिन से 296 पेटी कुल 14208 पौवा क्रेजी रोमियो ब्रांड की अरूणाचल प्रदेश मार्का अवैध शराब बरामद की गयी। राजस्थान के भरतपुर सिकरी वाहन चालक सद्दाम पुत्र जुमा को गिरफ्तार किया गया व कन्टेनर ट्रक को कब्जे मे लेकर थाना ईकोटेक 3 मे एफआईआर दर्ज करायी गयी। बरामद शराब की कीमत लगभग 18 लाख रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जनपद में निरंतर रूप से जारी रहेगा और यदि कहीं पर भी अवैध शराब की सूचना मिलेगी तो उस संबंध में शक्ति के साथ विभाग कार्रवाई करेगा।

Share