दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए कल दादरी में आयोजित किया जायेगा शिविर

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांग जनों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों द्वारा कल 16 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तहसील दादरी में एक बड़े स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ-साथ दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आवेदकों का चयन, दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही शादी विवाह योजना के पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र भरवाने का कार्य तथा दिव्यांग जनों के लिए लोन सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में दिव्यांग जनों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

Share