ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल ने झंडी दिखाकर विकास यात्रा का किया उद्घाटन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  8 10 11 13 14 15 17 19 20 21 22 23 26 27 28 29 30 31 34 35 37ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल ने झंडी दिखाकर विकास यात्रा का उद्घाटन किया। विकास यात्रा में शहर की स्थापना से जुड़ी झांकिया शामिल हुई। विकास यात्रा के साथ शहरवासियों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। ग्रेटर नॉएडा शहर के जिस रास्ते से कार्निवाल की झांकिया घूम रही थी सेक्टरवासी, आरडब्ल्यूए, स्कूली बच्चों ने फूलों की वर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शहर की विकास यात्रा में 31 संस्थानों ने झांकियों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया। मिहिर भोज सिटी पार्क के सामने विकास यात्रा पहुंचने पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल, सीईओ यमुना प्राधिकरण अरुणवीर सिंह, एसीईओ पीसी गुप्ता, एसीईओ जनार्दन, जिलाधिकारी एन.पी. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरण यश सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्निवाल की औपचारिक शुरुआत किया। प्राधिकरण के 25 वर्ष पूरा होने पर लोगो(चिन्ह) लांच किया गया। इस अवसर पर एसीईओ दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह शहर अपने युवा अवस्था में पहुंच गया है, कीर्तिमान अधिक और कठिनाईयां कम हो गयी हैं। इस खुबसूरत शहर को बनाने में सभी का बहुत बड़ा योगदान है, इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में सभी के सहयोग की जरुरत है। उन्होंने शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट जिसमें मेट्रो, डीएमआईसी, उद्योग और किसानों की चर्चा की। मुख्य अतिथि आलोक सिन्हा ने कहा कि शहर के विकास की ऐसी नीति बनानी चाहिए बाहर के लोग यहां पर आकर रहना शुरु करें, ऐसा न हो कि यहां पर रहे और नौकरी करने कहीं अन्य शहर में जायें। रेजिडेन्सियल टाउनशिप के बजाय रोजगारपरक बनाने की जरुरत है। 

Share