आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
6-अक्तूबर-2021
दिन – बुधवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि- अमावस्या
नक्षत्र – हस्त
योग – ब्रह्म
करण – नाग
सूर्योदय – 6 :17
सूर्यास्त – 17:59पर
आज का राहुकाल- 12:00 से-1:30- बजे तक मध्यान्ह।
विषेश-अमावस्या का श्राद्ध ।
🌹 प्रभात दर्शन🌹
अपि मेरुसमं प्राज्ञमपि शुरमपि स्थिरम्।
तृणीकरोति तृष्णैका निमेषेण नरोत्तमम्।।
अर्थात:— भले ही कोई व्यक्ति मेरु पर्वत की तरह स्थिर, चतुर, बहादुर दिमाग का हो पर,लालच उसे पल भर में घास की तरह खत्म कर सकता है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097