गलगोटिया कॉलेज में एनसीसी कैडेटस ने ड्रिल, गार्ड माउंटिंग, मैप रीडिंग का लिया प्रशिक्षण

38वीं उ०प्र० वाहिनी, हापुड़ द्वारा गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज आठवें दिवस में सुबह एनसीसी कैडेटस ने ड्रिल, गार्ड माउंटिंग, मैप रीडिंग, एस० ए० फ़ायरिंग, जे०डी० फ़ायरिंग की कक्षाएँ चलाई गयी।

शिविर में आज कैंप कमांडेट कर्नल अजय कोहली ने थल सैनिक कैम्प के लिये चयनित हुए एनसीसी कैडेटस को सम्बोधित करते हुए बताया कि सभी एनसीसी कैडेट डो आगामी शिविर में प्रतिभाग करने जा रहे हैं उन्हें अनुशासित होकर प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित किया। तथा सभी को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान कर्नल अजय कोहली ने भारत सरकार द्वारा “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तहत चलाये जा रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया तथा सभी को राष्ट्र के प्रति हमेशा दृढ़ता के साथ खडा रहना चाहिए। उन्होंने देश सेवा का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि देश सेवा ही सच्ची सेवा।

सैन्य स्टाफ़ द्वारा सीएटीसी कैडेटस को सेना में अधिकारी/ सिपाही के लिये भर्ती होने के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल जे०एस० पवार, रिसालदार मेजर दुर्योधन सिंह, कैम्प दण्डाधिकारी लै० कपिल बिसला मौजूद रहे।
एस०बी०आई० मुख्य शाखा के प्रबंधक द्वारा सीएटीसी कैम्प के समस्त कैडेटस को बैंक में खाता खुलावाने, बचत योजनाओं व लोन इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक से प्रिंसिपल मोहित गहरवार, मनीषा शर्मा उपस्तिथ रहे और भगवत शर्मा ने कैडेटस को मोटिवेशनल स्पीच दी और देश भक्ति की कविताएँ सुनाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया “मस्तक लगाऊँ अपने माटी हिन्दुस्तान की, पुण्य धरा ये पावन भूमि वीरों के बलिदान की।

Share