श्रवण कुमार शर्मा , भूतपूर्व कमिशनर आगरा और मेरठ
उत्तर प्रदेश की राजनीति के सब से बद नाम व्यक्तित्व नरेश अग्रवाल और उनके विधायक पुत्र को भाजपा में शामिल कर उनका अभि नन्दन किया गया है .सोशल मीडिया के मित्र जो प्राय मोदीजी और भाजपा के पक्ष में निरंतर एक वैचारिक यु द्ध लड़ते रहें हैँ , को इससे बडी निराशा हुई है .नरेश अग्रवाल की राजनीतिक यात्रा कांगेस से शुरु हो कर सभी दलों में रह कर सत्ता का रसपान कर अब भाजपा में भाग्य खोज रही है .उनके पूर्व के इतिहास को छोड भी दिया जाये तो भी राज्य सभा में उनके हाल के हिन्दू विरोधी और सेना विरोधी भाषण उन्हें कैसे भी भाजपा की विचार धारा का समर्थक नही साबित करते हैँ ,इन बातों की याद बहुत नयी है ,उनका भाजपा में आना केवल इस बात की ही पुष्टी करता है कि अब विचार धारा का प्रश्न गौण है ,तात्कालिक लाभ ही मुख्य है .यह भी लोग समझ नहीं पा रहें है कि नरेश अग्र से पार्टी को क्या लाभ मिलेगा ,क्योंकि प्रदेश में उनकी न तो कोई ईमेज है ना कोई जनाधार.यह तो सरासर घाटे का सौदा है .लगता अब नज़र 2019 के चुनाव से हट कर राज्य सभा के माध्यम से की जाने वाली 2019 के बाद की राजनीति पर है ,दूसरे विकल्प के रूप में .यह साफ है कि देश में मोदीजी की छवि अभी भी सर्वोपरि है ,पर सरकार अनेक प्रश्नो से घिरी है .भ्रस्ष्टाचार के मामले में लाचारी के सवाल हैँ ,आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के बाद भी इसका संदेश पहुँच नहीं पाया है ,रेलवे और देश की सुरक्षा पर सरकार का सबसे अधिक ज़ोर था ,उपलब्धियां उतनी नही हैँ .कृषि और शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्र ; जिसमें बडे काम हो सकते थे ,उन्हे छूया नही गया .जिन क्षेत्रों में बडे काम हुए हैं वे जनता की नज़र में नहीं हैँ ,क्योंकि प्रचार तंत्र बेहद लचर और अपंग हैँ ,मुख्य मीडिया शुरू से ही hostile रहा है ,अब तो उसने खुली ज़न् ग छेड दी है.मोदी जी को उनके मंत्रियों और दल का समर्थन तो रहा पर समर्पण वाला सहयोग नहीं .इन सब बातों से एक ही निष्कर्ष आता है कि मोदी की छवि और उनके काम पर ही पार्टी चुनाव लड़ सकती है ,सिंधान्त रहित जोड और तोड़ इस छवि को कमजोर करेंगे–
Note : Do whatsapp/e mail us news, newsworthy photos/audios/videos, press invites/ releases, news articles at 8888618045/sunita
TEN NEWS
tennews.in : Latest & Top
attachowk.com : Noida News – Information Portal
parichowk.com : Greater Noida – Yamuna Expressway : News – Information Portal
vijaychowk.com : New Delhi News – Information Portal
Tennews Dot In – YouTube Video Channel
https://www.facebook.com/tennews.in/
@tennewsdotin – Twitter Handle
Ten News – WhatsApp Groups
Ten IT Services
Ten PR Services