RAM LEELA NEWS UPDATES – BY SHRI RAMLEELA COMMITTEE GREATER NOIDA

साईट – 4 रामलीला नारद मोह व इन्द्रासन डोलने की लीला का हुआ मंचन : दर्शक हुए भावविभोर

ग्रेटर नोएडा : साईट – 4 रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का विधिवत शुरआत सोमवार को द्वीप प्रज्वल्लित श्रीराम माल्यार्पण कर शुरुआत की गई।
आज के मंचन में माँ पार्वती की भगवान शंकर लीलाओं के बारे में पूछती है। भगवान शंकर उन्हें नारद मोह की लीला का वर्णन सुनाया जिसका सुंदर मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। नारद जी तपस्या करते हैं। जिससे इंद्र का आसान हिल जाता है। नारद जी की तपस्या भंग करने के लिए भेजते हैं। नारद जी क्रोधित होकर कामदेव को श्राप देते हैं व माफ़ी मांगने पर माफ़ कर देते हैं। पृथ्वीलोक पर भ्रमण करते हुए नारद जी राजा शीलनिधि दरबार पहुँचते हैं। जहाँ राजा की पुत्री विश्वमोहिनी का स्वयम्वर हो रहा होता है। उनपर मोहित होकर नारद जी भगवान् विष्णु से आकर्षक रूप मांगते हैं। भगवान विष्णु उन्हें वानर का रूप देते हैं जिससे क्रोधित होकर नारद जी भगवान विष्णु को श्राप कि पत्नी के वियोग में तुम दर-दर भटकोगे तब ये वानर तुम्हारे काम आएंगे। को पूर्ण करने के लिए राम की लीला करनी पड़ी। मंचन में रावण के कारावास व रावण का शिव समेत पर्वत उठाने के किया गया।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया मेले में शहरवासियों के लिए झूला ,सर्कस, मौत का कुआं , जादू जैसे मनोरंजन के साधन और फ़ूड स्टाल्स लगाए गए हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी , विनोद कसाना, मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, अजय रामपुर , ओमप्रकाश अग्रवाल , कपिल गुप्ता , वीरेश भाटी , कुलदीप शर्मा , अतुल जिंदल , विजेन्द्र भाटी, आलोक नागर आदि मौजूद रहे।