गलगोटिया विश्वविद्यालय ‘एमर्जिंग इस्सयूज इन इनटेलैक्चुअल प्रोपर्टी राईटस’ पर कार्यशा ला का हुआ आयोजन

आज गलगोटिया विश्वविद्यालय में स्कूल आॅफ लाॅ के द्वारा एमर्जिंग इस्सयूज इन इनटेलैक्चुअल प्रोपर्टी राईटस (बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में उभरते मुद्दों) के विषयों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एएमयू, यूपीईएस देहरादून, एमेटी, एमएस यूनिवर्सिटी बडोदा सहित 70 विद्ववविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। सेमिनार का सुभारम्भ मुख्य अथिति माननीय न्यायधीश प्रतिभा एम0 सिंह दिल्ली हाई काॅर्ट ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। डाॅ0 बी0 सी0 राठौर डिप्टी रजिस्ट्रार मिनिस्ट्री आॅफ काॅमर्स भारत सरकार गैस्ट आॅफ आॅनर के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में माननीय न्यायधीश ने अपने अभिभाषण में छात्रों को सम्भोधित करते हुए आपीआर के विषय में विस्तार से चर्चा की। और बताया कि महिला अधिवक्ताओं को इस क्षेत्र में अपना करियर कैसे बनाना चाहिए। डाॅ0 बी0 सी0 राठौर ने ट्रेड मार्क 2017 के रूल और रेगूलेशन से छात्रों को अवगत कराया। कार्यशाला के पहले सैशन की शरूआत करते हुए आॅरीजन आईपी सोल्यूसन की सीईओ मिस0 बिन्दू शर्मा ने मनोरंजन इंडस्ट्री और आॅनलाईन पायरेसी के बारें में बताया। आॅरीजन आईपी सोल्यूसन के ही सिनियर एडवाईजर मि0 रघुराम ने पेटेंट टैक्नोलाॅजी ट्रांस्फर, ट्रेडमार्क, और सायबर स्पेस के इस्सयूज के बारे में बताया। सेमिनार के दौरान गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलपती सुनील गलगोटिया, सीईओ ध्रंुव गलगोटिया, वीसी रेनू लूथरा, रेनू गार्डनर डीन स्कूल आॅफ लाॅ आदि उपस्थित रहे।

Share