लॉटरी में कार नहीं ली , फर्जी कॉल से दी अपहर ण की धमकी

ग्रेटर नोएडा :लॉटरी के जरिये कार का झांसा देकर फर्जी कॉल से ठग ने का प्रयास किया गया। और कार ना लेने पर अपहरण की धमकी भी गयी। पुलिस अब उस फर्जी कॉल और मैसेज की जांच पड़ताल में लग गयी है। मामला कासना थाने का है। एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर और उनकी पत्नी को एक कॉल आई और बताया गया कि लॉटरी में कार निकली है। उन्होंने जब कार लेने से इनकार किया तो उन्हें धमकी दी गई कि अगर वे वाहन नहीं लेते तो उनका अपहरण कर लिया जाएगा। पीड़ित की शिकायत पर कासना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंजिनियर की पत्नी गर्भवती है और धमकी मिलने से वह डिप्रेशन में चली गई हैं इंजिनियर सौरभ सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी के मोबाइल पर एक मेसेज आया जिसमें लिखा था कि कंपनी ने उनके नंबर को लॉटरी के लिए चयनित किया है। लॉटरी में उन्हें कार दी जाएगी। इसके बाद उन्हें एक ईमेल भी आया जिसमें भी कार निकलने की बात कही गई। सौरभ ने बताया कि आरोपियों ने कई बार फोन किए और अंत में कहा कि अगर कार नहीं ली जाएगी तो दोनों पति-पत्नी को अगवा कर लिया जाएगा। सौरभ ने बताया कि उनकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती हैं और धमकी से डिप्रेशन में चली गई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था जिसके बाद मोबाइल नंबर बदलना पड़ा था। कासना के एसएचओ ने बताया कि जिस नंबर से कॉल की गई है और उसका लोकेशन बिहार का आ रहा है। पीड़ित की शिकायत की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Share