सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, ग्रेटर नॉ एडा के सेक्टरों में लगा कूड़ों का ढेर !

सौरभ श्रीवास्तव

ग्रेटर नॉएडा के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल छठवे दिन भी जारी रही | सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सेक्टर वासियों का जीना दुस्वार हो गया है | सेक्टरों में जहा देखो वहां कचड़े का अम्बार लग गया है | वही सेक्टर वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।


कूड़ा उठाने के नाम पर हो रही है उगाही

बीटा दो सेक्टर में रहने वालो ने आरोप लगाया है की सफाई कर्मी कचड़ा उठाने के नाम पर पैसो की मांग कर रहे है उन्हें कचड़ा उठाने के नाम पर पैसा दिए जाने के बाद भी वो घर से कचड़ा उठा कर सेक्टर के ही अंदर डंप कर रहे है | साथ ही सेक्टर वासियों का कहना है की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने का जिम्मा प्राधिकरण का है | प्राधिकरण ने शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए सफाई का जिम्मा ठेकेदार को दे रखा है पर सफाई कर्मी का कहना है की वो तभी हड़ताल ख़त्म करेंगे जब प्राधिकरण उनकी मांगे मान लेता है। सफाई कर्मियों ने कहा की प्राधिकरण ठेकेदारी प्रथा को ख़त्म कर हमें स्थाई किया जाये | जिससे ठेकेदारों के शोषण से हमें मुक्ति मिल सके |

Share