टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 सितंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show 2024) के माध्यम से योगी सरकार ने सिर्फ उत्तर प्रदेश को नहीं बल्कि यहां के उत्पादों, योजनाओं, नवाचार और गतिविधियों को ग्लोबल पहचान दिलाने का एक सराहनीय प्रयास किया है।AKTU Innovation Hub द्वारा यहा एक लकड़ी की बुलेट बनाई गई है और ट्रेड शो में प्रदर्शित की गई है,तो आइए जानते है इस इनोवेशन (Innovation) की कुछ खास बातें।
यह जो बुलेट है वह पूरे तरीके से लकड़ी से बनी हुई है लेकिन इसके कुछ हिस्से मेटल (Metal) के भी हैं।इस तरीके से यह बाइक डिजाइन हुई है की यह अपने आप में बहुत ही खास लग रही है बाइक के साथ एक लकड़ी का हेलमेट भी बनाया गया है।
टेन न्यूज ने इस आकर्षित बुलेट के इनोवेटर (Innovater) मोहम्मद रिजवान सैफी (Mohammad Rizwan Saifi) से बातचीत की ओर उसके दौरान उन्होंने बताया कि, इस बुलेट की खासियत यह है कि इसे एक शो-पीस के तौर पर लिया जा सकता है,इस बुलेट को लकड़ी से बनाया गया है।एक वेस्ट (Waste)बाइक का इस्तमाल कर मॉडिफाइड(Modified)किया है और इसको एक आकर्षित बुलेट में बदला है ,साथ ही इसका नाम रखा गया है वुडन बुलेट(Wooden Bullet)
अपने आप में यह एक बेहद अनोखा निर्माण है। टेन न्यूज की इस खास रिपोर्ट के बारे में अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर डाले।यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो(UP International Trade Show 2024) में आप को क्या ख़ास लगा आप कमेंट में बतायें ।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।