यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्ष ा समय सारिणी घोषित !

इलाहबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का कार्यक्रम (समय सारिणी) घोषित कर दिया गया है। ये परिक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा की है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में जबकि इंटर की 25 दिनों में पूरी होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे जबकि दूसरी पाली दिन 2 से 5.15 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों को नई गाईड लाईन भी जारी की जा रही है। श्रीमति श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षाओं के नकल विरोधी अभियान चलाने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।

Share