गौतम बुद्ध नगर के पूर्व डीएम एनपी सिंह ने श ुरू की थी बेहतरीन पहल, सरकार की संस्तुति के बा द अब पूरे उत्तर प्रदेश में होगी लागू

गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा गरीब स्कूली छात्रों के लिए पिछले जाड़ों में शुरू की गई जूते और स्वेटर बांटने की पहल को अब प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर अपनाने जा रही है ।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि, "1 करोड़ 48 लाख 49 हजार 145 छात्र-छात्राओं को जूता, मोजा और स्वेटर दिया जाएगा। इस पर 2 अरब 66 करोड़ 53 लाख राशि खर्च की जाएगी" ।

गौतम बुद्ध नगर में इस योजना की शुरुआत डीएम एन पी सिंह ने सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण के बाद करी थी जब उन्हें जाड़ों में कई छात्र बिना स्वेटर- जूते के नजर आए थे । इस अनूठी पहल की शुरुआत डी एम एन पी सिंह ने अपना मासिक वेतन दे कर की थी जिसे बाद में कई अधिकारियों और संस्थाओं का सहयोग मिला ।

Share