टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा,(5 नवंबर, 2024): जेवर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के निकट दयानतपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह ने डीएम को दयानंदपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड कार्य की अब तक की प्रगति के बारे में अवगत कराया। डीएम ने इंटरचेंज के निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्य में कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरचेंज निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की मंशा को मूर्त रूप दिया जा सके।
डीएम ने अधिकारियों को दयानतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री से यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि समय से कार्य पूरा हो सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।