आज का पंचांग (23/09/21) – पाणिनि गुरुकुल परिवार ग्रेटर नोएडा

आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
23-सितंबर -2021
दिन – गुरुवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – रेवती
योग – ध्रुव
करण – वणिज
सूर्योदय – 6 :10
सूर्यास्त – 18:16 पर
आज का राहुकाल- 1:30 से-3:00- बजे तक अपराह्न

विषेश-तृतीया का श्राद्ध

🌹 प्रभात दर्शन🌹

विद्या नाम नरस्य रूपमधिकं प्रच्छन्नगुप्तं धनम् विद्या भोगकरी यशः सुखकरी विद्या गुरूणां गुरुः । विद्या बन्धुजनो विदेशगमने विद्या परं दैवतम् विद्या राजसु पूज्यते न हि धनं विद्याविहीनः पशुः ॥

भावार्थ:-विद्या इन्सान का विशिष्ट रुप है, गुप्त धन है । वह भोग देनेवाली, यशदात्री, और सुख कारक है । विद्या गुरुओं का गुरु है, विदेश में वह इन्सान की बंधु है । विद्या बडी देवता है; राजाओं में विद्या की पूजा होती है, धन की नहीं । इसलिए विद्याविहीन पशु हि है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097

Share