(आशीष केडिया / सौरभ श्रीवास्तव )
श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजयमहोत्सव 2017 का आयोजन साइट 4 स्थित सेन्ट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है । ग्रेटर नॉएडा की इस विख्यात रामलीला के दर्शन के लिए देश-प्रदेश के गड़मान्य अतिथियों का ताँता लगा हुआ है।
आज दोपहर 4 बजे रामलीला मंचन के भव्य मंच को देखने पहुँचे केबीनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी स्टाम्प व न्यायालय शुल्क ,पंजीयन एवम नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की, "मंत्री जी आज शाम के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति आमन्त्रित थे समय कम होने के कारण मंत्री जी अपने व्यस्थ सडयूल में से समय निलाल कर रामलीला ग्राउंड साइट 4 पहुंचे " |
रामलीला कमेटी के सदस्यों से मिलकर व भव्य मंच को देखकर मंत्री जी ने कमेटी की भूरी भूरी प्रशंशा करी और कहा की मैंने अपने जीवन में जितनी रामलीला देखी है उनमें मैने आज तक इतना बड़ा मंच नही देखा है।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोआल बोले, " श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा इस सुन्दर कार्यक्रम के लिऐ धन्यवाद की पात्र है और कहा मुझे जब भी रामलीला कमेटी याद करेगी मै हमेशा कमेटी के साथ रहूँगा" ।
मंत्री जी साथ परम डेरी के MD राजीव परम भी पहुँचे ।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह, महासचिव विजेंदर आर्य, मनोज गर्ग, सौरव बंसल विनोद कसाना धर्मपाल भाटी कुलदीप शर्मा के के शर्मा श्यामबीर भाटी अमित गोयल मुकुल गोयल चाचा हिंदुस्तानी सतीश गोयल ओमबीर प्रधान पवन भाटी सत्ते नागर बोबु नागर सुनील प्रधान आदि लोग मौजूद रहे ।