आशीष केडिया
“रक्त दान महादान” की भावना को संयोजित करते हुए रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नॉएडा द्वारा एक बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . इस शिविर में विभिन्न लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के जॉन 10 के AG सौरभ बंसल ने बताया रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा इण्डिया याहमा मोटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्त दान शिविर में 86 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।
क्लब प्रेजिडेंट प्रीति अग्रवाल जी ने रक्त दान शिविर में विशेष सहयोग किया ।
प्रेजिडेंट इलेक्ट विनोद कसाना ने बताया कि रक्त दान करने वाले व्यक्ति कई खतरनाक रोगों से बच सकते है जैसे हाई BP, मोटापा, कैंसर ,कॉलस्ट्रॉल, आदि रोगों से ।
स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 3 बार रक्त दान करना चाहिये रक्त दान करने वाले व्यक्ति की औसत आयु भी बढ़ जाती है ।
एक यूनिट रक्त से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है ।
शिविर में रोटरी क्लब के सौरव बंसल प्रीति अग्रवाल एम पी सिंह सी पी बागला एम एल गुप्ता के के शर्मा मुकुल गोयल, अमित राठी विनोद कसाना आदि रोटेरियन्स ने सहयोग किया।