जेवरकाण्ड के पांचवे आरोपी को पुलिस ने किय ा गिरफ्तर

ग्रेटर नॉएडा – 24 मई की रात जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर चार महिलाओं से दरिंदगी और विरोध पर स्क्रैप व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद सभी आरोपियों ने अलग स्थानों पर शरण ली थी। एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि पांचवें गिरफ्तार आरोपी अनिल बावरिया पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के अलवर में छिप गया था और पुलिस के डर के कारण उसने कोई अन्य वारदात भी नहीं की थी। जेवर कांड की जांच कर रही पुलिस शातिर को जेल से रिमांड पर लाकर फिर से पूछताछ करेगी। बता दें कि 25 मई की रात करीब डेढ़ बजे जेवर के स्क्रैप कारोबारी का परिवार ईको कार से बुलदंशहर जा अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान बुलंदशहर मार्ग पर साबोता गांव के निकट बावरिया गिरोह ने एक्सल फेंककर और पंक्चर कर कार को रोक लिया था। गिरोह चार महिलाओं समेत परिवार के अन्य लोगों को सड़क से लगभग एक किमी दूर खेत में ले गए। यहां ले जाकर आरोपियों ने दरिंदगी और हैवानियत की हद पार करते हुए चारों महिलाओं से गैंगरेप किया और विरोध पर स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के खुलासे के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए थे। इसके चलते गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ व बुलंदशहर तीन जिलों की पुलिस की कई टीम खुलासे के प्रयास में जुटीं थीं। 24 जुलाई को एंटी एक्सटोर्सन सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने जेवर के बेगमाबाद के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बावरिया गिरोह के चार आरोपियों राजू उर्फ अशोक, दीपक, राजवीर और राकेश को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो मौके से चकमा देकर भाग गए थे। मुठभेड़ में राजू उर्फ अशोक के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने खुलासा किया था कि वारदात में आठ आरोपी शामिल थे। इनमें से ही एक अनिल बावरिया को अब एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जानकारी दी थी कि गिरफ्तार चारों आरोपी नजफगढ़ व झज्जर भाग गए थे अनिल बावरिया जेवर के साबोता गांव के पास खेत में हुई दरिंदगी व कारोबारी की हत्या में शामिल रहा था। वारदात के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के अलवर में जाकर छिप गया था और पकड़ेे जाने के डर से उसने इसके बाद कोई वारदात नहीं की थी लेकिन अब मुरादाबाद से पिलखुवा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। राजकुमार मिश्रा, सीओ एसटीएफ ने बताया कि अनिल पर कई प्रदेशों में संगीन केस दर्ज हैं। वह वारदात के दौरान कार का इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर करता था। जेवर कांड से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए पुलिस अब उसे जेल से रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी।

Share