ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल की तरफ से चल रहे दस दिन के गणेश महोत्सव के अवसर पर तीसरे दिन मेले में काफी भीड़ देखने को मिली । खासतौर से आज रविवार होने की वजह से स्टालो पर लोगो ने जमकर खरीदारी की ओर बच्चो ने झूलो पर काफी एन्जॉय किया । वैसे तो मेले के अंदर काफी तरह के स्टाल लगे हुए है । मगर लोग घर के लिए आर्टिफिशियल चीजो को ज्यादा खरीद रहे है । और इनके साथ साथ जहां लोग अपने लिए कपड़ो की खरीदारी कर रहे है । तो वही दूसरी तरफ महिलाएं भी अपने शौक के लिए श्रृंगार के समान की खरीदारी कर रही है । बच्चो के लिए भी एक से बढ़कर एक टॉयज के स्टाल लगे हुए है । और बच्चे भी खरीदारी करने पीछे नही है ।
आज तीसरे दिन ढोल नगाड़े के साथ अदभुत, गणेश वंदना के साथ गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । इसके बाद मंच पर 5 साल के बच्चो से लेकर 20 साल के बच्चो ने आज डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । और कुछ बच्चो ने अपनी सुरीली आवाज से भक्ति और देश भक्ति के गाने सुनाए, और कुछ बच्चो ने देश भक्ति डांस भी किया । गणेश महोत्सव मेले सभी प्रकार के वैराइटी के स्टाल लगे है। इस मेले में खास बात ये है गीत संगीत, कवि सम्मेलन के कार्यक्रम भी होंगे । और मनोरंजन के लिए और भी कार्यक्रम रखे गए है ।