गौतमबुद्ध नगर – दादरी के पास बदल पुर में काफी सालो से बनकर तैयार आईटीआई भवन है लेकिन पिछली सरकार के दौरान ये चालू नहीं हो पाया था जिसकी की वजह से बच्चो काफी परेशानी हो रही थी और बच्चो को इधर उधर भटकना पड़ता था सोमवार को लखनऊ में राज्यमंत्री सुरेश पासी से दादरी विधायक तेजपाल नागर और बादलपुर प्रधान महेंद्र सिंह नागर ने मुलाकात की। जिसमें गांव में कई सालों से तैयार आईटीआई को शुरू कराने की मांग की गई। राज्यमंत्री ने सितंबर माह तक शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि बादलपुर गांव में आईटीआई का भवन कई साल से तैयार है। लेकिन उसको शुरू नहीं किया गया है। इसके लिए सोमवार को ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह नागर के साथ लखनऊ जाकर राज्यमंत्री सुरेश पासी से मिले।
आईटीआई की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। बादलपुर में तैयार आईटीआई भवन को चालू किया जाना है। जिससे क्षेत्र के बच्चों को रोजगार प्राप्त होने में मदद मिल सके। राज्यमंत्री ने तुरंत मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि सितंबर 2017 में बादलपुर की आईटीआई को चालू करवा दिया जाएगा।