रेेलवे स्टेशन के नजदीक डीजे बजाने पर होगी कड़ी करवाई

रेलवे स्टेशन के नजदीक तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजे संचालकों को जीआरपी ने हिदायत देते हुए छोड़ दिया है। वहीं नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

दादरी – अब रेलवे स्टेशन नजदीक डीजे बजाना पड़ सकता है महंगा, रेलवे स्टेशन के नजदीक दुकानों में तेज आवाज में डीजे बजाते हैं, जिससे रेल विभाग के कर्मचारियों के अलावा यात्री भी परेशान हो रहे हैं। ट्रेनों के हॉर्न बजने पर भी कम सुनाई देता है। कई बार किसी यात्री के साथ आपराधिक वारदात होने पर पीड़ित के आवाज लगाने पर पता नहीं चल पाता। स्टेशन के नजदीक ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं।
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और आसपास यात्रियों के नजदीक होने वाले वारदात को रोकने के लिए सोमवार को जीआरपी पुलिस चौकी पर रेलवे स्टेशन के नजदीक बने मार्केट में डीजे संचालकों को बुलाया गया। तेज आवाज में डीजे बजाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।
दादरी आरपीएफ चौकी इंचार्ज राम बाबू ने बताया कि आपराधिक वारदात को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। अगर संचालकों ने तेज आवाज में डीजे बजाया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share