ग्रेटर नोएडा के दनकौर में ऑस्ट्रेलियाई छात्र और उसके भाई की पिटाई, पुलिस ने शुरू की जांच

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक ऑस्ट्रेलियाई छात्र और उसके भाई की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बताया कि चार बाइक सवार युवकों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।

पुलिस को दी गई शिकायत में कनारसी गांव में रहने वाले वरुण प्रताप ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी में आईटी की पढ़ाई कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर वह अपने घर से अपने भाई हर्षित के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दनकौर कस्बे जा रहे थे। उसी समय कस्बे के एक तिराहे पर जाम लगा हुआ था। इस दौरान कार निकालने को लेकर उनकी 4 बाइक सवारों से कहासुनी हो गई।

आरोप है कि इसी बात से गुस्साए बाइक सवारों ने वरुण और हर्षित दोनों भाइयों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। बाद में आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को आरोपियों के चंगुल से बचाया।

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।