ग्रेटर नोएडा में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा में एक युवक को शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 25 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने पीड़ित को पांच से 20 प्रतिशत का मुनाफा कमाने का लालच दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित उत्सव जैन ने बताया कि वह काफी समय से शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे। उन्हें एक मैसेज आया जिसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया गया था। संपर्क करने पर जालसाजों ने एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी और उसके एप के बारे में बताया।

उत्सव जैन ने बताया कि जालसाजों ने उन्हें ऑनलाइन सेशन के जरिए अकाउंट खोलने और पैसे जमा करने की जानकारी दी। शुरुआत में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही निकली। शेयरों में पांच से 20 फीसदी मुनाफा मिला। उत्सव जैन ने शुरुआत में थोड़ी रकम निवेश की और खाते से मुनाफे समेत पूरी रकम भी निकाल ली। इससे उन्हें कंपनी पर विश्वास हो गया।

उन्होंने धीरे-धीरे 25 लाख रुपये निवेश कर दिए। निवेश के लिए उन्होंने अपने साले शुभकांत जैन से नौ लाख रुपये उधार भी लिए थे। जब उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने पांच फीसदी फीस और 20 फीसदी आयकर के तौर पर मांगा। इसके बाद आरोपी तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर उन्हें झांसे में लेने लगे।

उत्सव जैन ने बताया कि जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share