आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज ग्रेटर नोएडा में भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू के 14 नवंबर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को दाँतों की सफाई एवं उसके रख-रखाव के बारे में जागरूकता हेतु मासिक अभियान दिनांकः 01/11/2024 से दिनांक 30/11/2024 तक चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के बाल दंत चिकित्सका के विभागाध्यक्षा डाॅ0 मौसमी गोस्वामी ने बताया कि गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी बाल दंत चिकित्सका विभाग द्वारा बच्चों के दांतों की साफ-सफाई एवं उसके रख-रखाव के बारे में जागरूक करने हेतु पूरे नंवबर माह भर विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के अन्र्तगत संस्थान द्वारा ग्रेटर नोएडा के आस-पास स्थित 10 से अधिक स्कूलों के लगभग 2500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है।
डाॅ0 गोस्वामी ने बताया कि मासिक जागरूकता अभियान में बच्चों को ब्रश करने के तौर तरीके से लेकर दांँतों की देखभाल पर रोचक तरीके खेल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा निबंध का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशास्ति- पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने विभिन्न संस्थानों से आये बच्चों एवं अध्यापकों से अपील की वह बच्चों को दाँतों की सफाई के बारे में समय-समय पर जागरूक करते रहंे, तथा नियमित अंतराल पर प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से दाँतों का परीक्षण कराते रहे।
‘‘आई0टी0एस0 द एजूकेशन‘‘ के उपाध्यक्ष सोहेल चड्ढ़ा ने इस अभियान में जुड़े सभी दंत-चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि संस्थान बच्चों से लेकर बुजर्गों तक सभी जरूरतमंद दंत मरीजों को आधुनिक दंत-चिकित्सका सुविधाओं एवं कुशल प्रशिक्षण दंत चिकित्सकों के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्वक दंत चिकित्सका की सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।