टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (17 जून 2024): सोमवार को दुनिया भर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में ईद-उल-अजहा को सुरक्षा व्यवस्था के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं ताकि अच्छे से ईद-उल-अजहा त्योहार मना सकें।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार पर आज सोमवार, 17 जून को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अन्तर्गत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा द्वारा मय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ईदगाह, मस्जिदों/नमाज स्थलों पर भ्रमण करते हुये जायजा लिया गया तथा नमाज को सकुशल/शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु एवं लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु सम्बंधित पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया।
साथ ही उनके द्वारा मिश्रित आबादी में रहने वाले आम जनमानस व संभ्रात लोगो को सकुशल त्यौहार मनाने की अपील करते हुये शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करने के लिये कहा गया तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने एवं यदि कोई संदिग्ध/असामाजिक व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक/कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।