टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (23 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्या के खाते से साइबर अपराधियों ने 5.58 लाख रुपये निकाल लिए। यह ठगी इतनी चतुराई से की गई कि पीड़िता को इसका पता तक नहीं चला।
प्राथमिक विद्यालय रोहिल्लापुर में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात सुरभि सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनका वेतन खाता ( Salery Account) बैंक की एक शाखा में है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने खाते का बैलेंस चेक किया, तो देखा कि उनके खाते से पांच लाख से अधिक रुपये गायब थे।उन्होंने परिवार से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी पैसे निकालने का काम नहीं किया था। इसके बाद पीड़िता ने बैंक में संपर्क किया, जहां पता चला कि किसी ठग ने पैसे निकाल लिए थे।
पीड़िता सुरभि सिंह ने बताया कि उन्होंने ना तो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया, ना ही यूपीआई पेमेंट किया और ना ही किसी से ओटीपी साझा किया। उन्होंने अपने बैंक खाते से कभी नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं किया, लेकिन फिर भी रुपये एनईएफटी के माध्यम से निकाले गए।
उन्होंने इस संदर्भ में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।