आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व वादों के अधिक से अधिक निस्तारण को लेकर की गई बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19/10/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में मंगलवार, 18‌ अक्टूबर को राजस्व विभाग के पदाधिकारियों साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में अवनीश सक्सैना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर, सुहास एल0 वाई0, जिलाधिकारी, प्रदीप कुमार, अपर जिला जज प्रथम, रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, ऋचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राम बंधन सिंह, पुलिस उपायुक्त, डा0 सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, कोमल पंवार, डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, उमेश चन्द त्रिपाठी, अभियोजन कार्यालय, नीरज शर्मा, शासकीय अधिवक्ता सिविल, वी0क्यू0 खांन, जिला मनोरजन कर अधिकारी, राहुल दीक्षित, वाणिज्यकर कार्यालय, आलोक चैहान, तहसीलदार सदर, विवेकानन्द मिश्रा, तहसीलदार दादरी, अरविन्द कुमार, सहायक कोषाधिकारी, सुभम सारस्वत, लोक निर्माण विभाग, वेदप्रकाश पांडेय, तहसीलदार जेवर, डा0 धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, ब्रजेश पाठक, जिलापूर्ति कार्यालय,‌ विभाग गुप्ता, यमूना औद्योगिक विकास प्राधिकरण, प्रेम प्रकाश सिंह, सवरजिस्ट्रार, सुधीर भाटी, नगर पालिका दादरी,‌ वी0एस0 वर्मा, सहायक आयुक्त स्टाम्प, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी शर्मा, जिला समाज कल्याण विभाग व अन्य उपस्थित रहे।

Share