टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (23 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर 25 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि उनके साले को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें शेयर बाजार में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया गया था। मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर खुद को स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया गया।
शुरुआत में एक प्रीफेंशियल ट्रेडिंग खाता खुलवाकर प्रशिक्षण दिया गया और शेयरों में 5 से 20 प्रतिशत लाभ दिखाया गया। शुरुआत में छोटे निवेश पर लाभ मिलने का दिखावा किया गया, जिससे पीड़ित ठगों के झांसे में आ गए। उन्होंने रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 25 लाख रुपये निवेश कर दिए।जब रुपये वापस निकालने की कोशिश की, तो कर के नाम पर और धनराशि जमा करने की मांग की गई। पैसे देने से इनकार करने पर ठगों ने संपर्क बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।