टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय 27वी आईईईई अंतर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वायरलेस पर्सनल मल्टीमीडिया कम्युनिकेशन के साथ सिक्योर 6जी – एआई नेक्सस पर नवाचारों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। संगोष्ठी शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और चिकित्सकों को संगोष्ठी में अपने मूल शोध योगदान प्रस्तुत करेंगे।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 17 से 20 नवंबर को होगा। इस दौरान 41 तकनीकी सत्र, 6 मुख्य वक्ता के साथ एक
संबोधन, 6 विशेष सत्र और 4 कार्यशालाएं होगी। प्रमुख वक्ताओं में संगीत कुमार (एडवर्ब रोबोटिक्स, भारत), दिलीप कृष्णास्वामी (सी-डॉट), ह्वेन-जंग सु (एनटीयू, ताइवान), और आनंद प्रसाद (डेलॉयट तोहमात्सू साइबर, जापान) शामिल होंगे। ये सभी अत्याधुनिक विकासों और इनके संभावित अनुप्रयोगों पर अपने विचार और सुझाव देंगे। 25 से अधिक देशों से आने वाले प्रतिभागियों के साथ यह संगोष्ठी वैश्विक पेशकश करेगी। इस वर्ष की संगोष्ठी का विषय सिक्योर 6जी – एआई नेक्सस व्हेयर टेक्नोलॉजी मीट्स ह्यूमैनिटी है
विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा इस तरह का आयोजन से छात्रों को बहुत फायदा होगा और नई तकनीक और नवाचारों के बारे जानने को मौका मिलेगा। इस आयोजन को भारत में लाने में विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एआई अनुकूलित 6 जी नेटवर्क की खोज करके,विशेषज्ञ सुरक्षित संचार, ऊर्जा-कुशल प्रणालियों में वैश्विक चुनौतियों का समाधान करेंगे। आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 6जी नेटवर्क का है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।