टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, 9 नवंबर 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यमुना प्राधिकरण) द्वारा दिवाली पर लॉन्च की गई नई आवासीय प्लॉट स्कीम को लोगों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है। इस स्कीम में सिर्फ 451 प्लॉट उपलब्ध हैं, लेकिन अब तक 6,255 इच्छुक लोगों ने आवेदन फार्म खरीदे हैं, जिनमें से 2,227 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ अपने फार्म जमा कर दिए हैं।
स्कीम के तहत विभिन्न क्षेत्रफल के प्लॉट्स के लिए आवेदकों की भारी भीड़ देखी गई है। 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट के लिए 1319 लोगों ने फार्म खरीदे हैं, जिनमें से 411 ने फीस जमा कर दी है। इसी तरह, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट के लिए 1867 लोगों ने फार्म खरीदे और 643 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ आवेदन जमा कर दिया है।
200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट्स के लिए सबसे अधिक 2829 लोगों ने फार्म खरीदे हैं, और 1087 ने फीस जमा कर दी है। इसके अतिरिक्त, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट्स के लिए 250 लोगों ने आवेदन फार्म खरीदे हैं, जिनमें से 48 ने फीस जमा की है। 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट्स के लिए भी 127 लोगों ने रुचि दिखाई है, जिसमें से 38 लोगों ने फीस के साथ आवेदन जमा कर दिया है।
यमुना प्राधिकरण के खाते में इस स्कीम से अभी तक कुल 99 करोड़ 41 लाख 25 हजार 760 रुपये का संग्रह हुआ है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है, जबकि प्लॉट आवंटन का ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा।
यमुना प्राधिकरण के इस प्रयास से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के निकटवर्ती क्षेत्रों में आवासीय भूखंडों की मांग को एक नई दिशा मिली है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।