इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ने यमुना प्राधिकरण की नीलामी प्रक्रिया का किया विरोध

 

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर, 2024): इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ने यमुना प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया का विरोध किया है, जिसके चलते एमएसएमई उद्योगों के लिए भूखंड आवंटन में राहत की मांग की गई है।

एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह से मुलाकात कर नीलामी प्रक्रिया में बदलाव की मांग की। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंघल ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया के चलते भूखंडों की कीमतें इतनी अधिक हो जाती हैं कि एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों के लिए अपने व्यवसाय को चलाना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि नीलामी में ऊंचे दामों पर निवेशक भूखंड खरीद लेते हैं, जिससे वास्तविक उद्यमी किराए पर कार्य करने को मजबूर हो जाते हैं। एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि 4000 वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया से बाहर रखा जाए और इनके आवंटन के लिए ड्रॉ की व्यवस्था की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल नरेंद्र सोम ने कहा कि पुराने किरायेदार उद्योगों को ड्रॉ में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि वे अपने व्यवसाय को और मजबूती से स्थापित कर सकें। एसोसिएशन के प्रमोद झा ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी प्राधिकरणों और जिला स्तर के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा और यदि उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे अपनी मांगों को लेकर लखनऊ तक जाएंगे।

Share