ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट टॉयलेट्स और LED स्क्रीन की शुरुआत, शहर की खूबसूरती में होगा इजाफा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर 2024): शहर के विकास को नई दिशा देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट टॉयलेट्स और LED स्क्रीन लगाने की पहल की है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, रवि कुमार एनजी के नेतृत्व में इस परियोजना को शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

इस योजना के अंतर्गत, ग्रेटर नोएडा के चार भीड़-भरे स्थानों जैसे बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और व्यस्त बाजारों के निकट स्मार्ट टॉयलेट्स का निर्माण किया गया है। इन टॉयलेट्स का निर्माण बेल्ट रेपो रेट ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किया गया है, जिसमें प्राधिकरण पर निर्माण की लागत का कोई बोझ नहीं होगा। इस पहल से पुराने सार्वजनिक टॉयलेट्स को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा, ताकि लोग आरामदायक और साफ-सुथरी सुविधा का लाभ उठा सकें।

इसके साथ ही, शहर में लगे पुराने बड़े होर्डिंग्स की जगह स्मार्ट LED स्क्रीन स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। इन स्क्रीन के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाना और शहर की सौंदर्यता को बनाए रखना प्रमुख उद्देश्य है।

प्राधिकरण का यह कदम न केवल शहरवासियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि शहर के सौंदर्य में भी वृद्धि करेगा। इस पहल से प्राधिकरण को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा और शहर का वातावरण अधिक स्वच्छ और आकर्षक बनेगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share