टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 550 करोड़ रुपये का हरित ऊर्जा समझौता

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर 2024): भारत के विमानन क्षेत्र में हरित ऊर्जा क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस साझेदारी के तहत टाटा पावर, एयरपोर्ट को सौर और पवन ऊर्जा की आपूर्ति करेगा और इसके लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

इस समझौते पर टाटा पावर के अध्यक्ष- ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन संजय बंगा, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी दीपेश नंदा, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के सीईओ तरुण कटियार, और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमन सहित दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी ने हस्ताक्षर किए।

टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (TPTCL) NIA के साफ ऊर्जा पोर्टफोलियो का संपूर्ण प्रबंधन करेगी और 10.8 मेगावाट पवन ऊर्जा और 13 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) द्वारा विकसित, संचालित और बनाए रखी जाएगी।

टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा, “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ यह सहयोग हमारी हरित ऊर्जा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम भारत के विमानन क्षेत्र में स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा की दिशा में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमन ने कहा, “हम टाटा पावर के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं। यह समझौता हमारे एयरपोर्ट को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाएगा और हमारे पर्यावरण-संवेदनशील दृष्टिकोण को मजबूत करेगा।”

इस समझौते से न केवल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति होगी, बल्कि भारत में पर्यावरण-संवेदनशील हवाई अड्डों के विकास को भी नई गति मिलेगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share