शारदा यूनिवर्सिटी में 19 नबम्बर को होने बा ले योग के बारे में बताती पंडित चतुरलाल की पोत ी श्रुति

ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यलय में आयोजित योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, विशिष्ट अतिथि मदन चौहान मंत्री उत्तर प्रदेश, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान और उनकी पत्नी सुब्बा लक्ष्मी खान शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में 150 देशों के एम्बेसी को आमंत्रित किया गया है, जिसमें से 50 लोगों ने आने के लिए समहमति दे दी है। अशोक दरियानी निदेशक, शारदा विवि इंटरनेशनल विभाग व ज्वाइंट रजिस्टार अजीत कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री योग को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई, सरकार के मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए विवि में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यूफोनिक योगा के आयोजक तबला सम्राट पंडित चतुरलाल की पोती श्रुति ने बताया कि यह एक तरह की नई विधा लाने का प्रयास है जिसको युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय है। साथ ही सुमन कानावत और श्रुति का मानना है कि भारतीय शास्त्रीय संगीत आत्मा तक पहुंचता है और यही गुण योगा में भी है। योगा का मुख्य उद्देश्य वज़न कम करना नहीं है बल्कि मन और आत्मा की आवाज़ को सुनना है। मात्र योगासन ही योग नहीं है, यह तो बस एक हिस्सा मात्र है। इसमें दिमाग, शरीर और आत्मा का मिलन होता है

Share